Murgi Palan Loan Yojana 2025 Apply : मुर्गी पालन लोन योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू
मुर्गी पालन यानी पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है जो मुख्य रूप से कृषक वर्ग तथा श्रमिक वर्ग के लोगों के द्वारा किया जाता है। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन के व्यवसाय को काफी अधिक महत्वता दी जाती है क्योंकि इस व्यवसाय में कम लागत के आधार पर अधिक मुनाफा होता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से किए जाने वाले मुर्गी पालन के व्यवसाय
ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से किए जाने वाले मुर्गी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देते हुए सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की गई है जिसके अंतर्गत मुर्गी पालन लोन योजना को चलाया गया है। इस योजना के अंतर्गत मुर्गी पालकों के लिए लगने वाली लागत हेतु विशेष प्रकार का लोन दिया जाता है।
बताते चले कि मुर्गी पालन लोन योजना का संचालन देश की मुख्य व्यावसायिक बैंकों के द्वारा किया जाता है अर्थात आवेदकों के लिए जिस भी बैंक से सहूलियत होती है वे उसी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बताते चलें कि लोन योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन भी प्रस्तुत किया गया है।
ऐसे व्यक्ति जिनके पास मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त लागत नहीं है परंतु वे इस क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं तो ऐसे में उनके लिए मुर्गी पालन लोन योजना बहुत ही कारगर साबित होने वाली है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत लाखों रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
मुर्गी पालन व्यवसाय
मुर्गी पालन व्यवसाय के इच्छुक तथा पात्र लोगों के लिए बिना देर किए इस लोन योजना में आवेदन कर देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द उनके लिए लोन की व्यवस्था हो सके और वे इस व्यवसाय में संलग्न हो पाए।
विभाग का नाम | पशुपालन एवं डेयरी विभाग |
लेख का नाम | मुर्गी पालन लोन योजना |
लेख का प्रकार | लोन |
आयु | 18 वर्ष या फिर उससे ऊपर की हो |
ब्याज दर | 7% वार्षिक |
लाभ | ₹9 लाख रुपए तक का लोन |
सब्सिडी | 25% से लेकर 33% तक |
भुगतान अवधि | 1 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक |
Category | Sarkari Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://services.india.gov.in/ |
मुर्गी पालन लोन योजना के पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से हैं:-
- इस लोन योजना में केवल भारतीय मूल निवासी व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आवेदक का बैंक शाखा में खाता होना बहुत जरूरी होता है।
- आवेदक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या फिर उससे ऊपर की हो चुकी हो।
- आवेदक की स्कोर क्रेडिट सिविल भी अच्छी तथा संतुलित होना बहुत जरूरी होता है।
- उसके पास अन्य किसी भी प्रकार की विशेष इनकम का कोई विकल्प न हो।
- मुर्गी पालन के व्यवसाय में उसके पास बेसिक अनुभव होना जरूरी होगा।
वैसे तो मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति के प्रोजेक्ट और उसके व्यवसाय की लागत के आधार पर अलग-अलग प्रकार का लोन प्रदान करवाया जाता है हालांकि यह लोन लिमिट बैंकों के ऊपर भी आधारित होती है।
सामान्य तौर पर मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत ₹50000 से लोन शुरू होता है जो अधिकतम ₹9 लाख रुपए तक की लिमिट का है। ऐसे व्यक्ति जो अधिकतम लिमिट के तौर पर लोन लेना चाहते हैं उनके लिए बैंक से सहमति प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है।
- मुर्गी पालन लोन के लिए आवेदन संबंधी कार्य बिल्कुल ही सरल तथा सुविधाजनक है।
- इस योजना में लागत के आधार पर लाखों रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जा रहा है।
- कुछ मामलों में लोन लेने वाले आवेदकों के लिए लोन पर सब्सिडी मिलतीहै।
- लोन लेने के बाद शुरुआती 6 महीनो तक लोन की किस्तों का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
- लोन राशि को आवेदन स्वीकृत हो जाने पर आवेदक के खातों में ही ट्रांसफर किया जाता है।
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत ब्याज दर और भुगतान अवधि को लोन लिमिट तथा बैंकों के नियमों के आधार पर अलग-अलग प्रकार से संशोधित किया जाता है। सामान्य तौर पर अगर हम ब्याज दर की बात करें तो यह 7% से लेकर 26% तक वार्षिक रूप से हो सकती हैं।
इसके अलावा भुगतान अवधि 1 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की होती है। आवेदक व्यक्ति जिस भी लिमिट का लोन लेने जा रहे हैं उसकी भुगतान अवधि और ब्याज दर को संबंधित बैंकों से जान लेना बहुत ही जरूरी होगा।
मुर्गी पालन लोन योजना में आवेदन ऑफ़लाइन करना होता है जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:-
- आवेदक सबसे पहले तो अपनी पसंदीदा बैंक में विजिट करें।
- बैंक में जाने के बाद मुर्गी पालन लोन योजना के संबंध में जानकारी लेनी होगी।
- इसके बाद अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को प्रस्तुत करना होगा तथा उसके बाद फॉर्म मिलेगा।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर फॉर्म में पूरी जानकारी भरे और साथ में ही डॉक्यूमेंट जोड़े।
- अब इसे वेरिफिकेशन के लिए काउंटर पर जमा करके कुछ देर इंतजार करें।
- वेरिफिकेशन सही होता है तो योजना का आवेदन पूरा हो जाएगा तथा कुछ ही दिनों में लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
मुर्गी पालन लोन योजना अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग प्रकार से शुरू करवाई गई है।
मुर्गी पालन लोन में बैंकों के द्वारा अधिकतम 25% से लेकर 33% तक की सब्सिडी दी जा सकती है।
आवेदन के बाद मुर्गी पालन लोन एक सप्ताह या फिर 15 दिनों के भीतर मिल सकता है।